Posts

Showing posts from May 26, 2020

Newsbihar18:-बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट घोषित, रोहतास के हिमांशु ने किया टॉप, यहां देखें नतीजे

Image
NewsBihar18 बिहार बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है. इसी के साथ 10वीं बोर्ड के 15 लाख से ज्‍यादा छात्रों का इंतजार खत्‍म हो गया है. स्‍टूडेंट अपना रिजल्‍ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइइट  biharboardonline.bihar.gov.in  और http://onlinebseb.in पर चेक कर सकते हैं. बिहार बोर्ड (BSEB) के अध्‍यक्ष आनंद किशोर की मौजूदगी में10वीं का रिजल्‍ट राज्‍य के शिक्षा मंत्री कृष्‍णनंदन प्रसाद वर्मा ने जारी किया. इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित रहे. आपको बता दें कि कोरोनावायरस लॉकडाउन के बावजूद  बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्‍ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिया है. इससे पहले बिहार बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 24 मार्च को जारी किया था. बोर्ड ने परीक्षा के मात्र 41 दिनों बाद रिजल्ट जारी कर रिकॉर्ड बनाया था. इस साल कुल 15 लाख 29 हजार 393 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए थे. 2020 में मैट्रिक परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक विद्यार्थी  पास हुए हैं. वहीं 96.2 फीसदी अंकों के साथ रोहतास जिले के जनता हाई स्कूल तनौज के हिमांशु राज ने बिहार में...

NewsBihar18:- ।माँ हम सभी को अपनी आँचल की छाँव में रखना ( बक्सर नगर वाली)

Image
घरहीं पर माई के बुलाईम जलवा चढाईम हो माई दिहे आशीष हो। माँ हम सभी को अपनी आँचल की छाँव में रखना