Posts

Showing posts from June 16, 2020

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Image
पिछले चार माह से फरार चल रहे बीएसटी बस मालिक को कोरानसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । Newsbihar18 :- मंगलवार की शाम पिछले चार माह से फरार चल रहे बीएसटी बस मालिक को कोरानसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।  आश्चर्य इस बात का है कि फरार अभियुक्त को प्रशासन ने बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। पिछले जनवरी माह में डुमरा़ंव कोचिंग करने आ रही एक छात्रा के साथ बीएसटी बस के मालिक उदय सिंह ने कोरानसराय में दुव्यर्वहार और मारपीट की थी। छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने कोरानसराय थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसबीच बस मालिक के भाई की बक्सर में हत्या हो गयी थी। इस हत्या को छात्रा की घटना के साथ जोड़ा गया था। घटना के बाद अभियुक्त बस मालिक को प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया था। मंगलवार की शाम बस मालिक ने मुगांव डेरा पर होने की खबर पर कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय और एस.आई.गंगा दयाल ओझा के नेतृत्व में पुलिस ने बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी से बात...

आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान मवेशी चराने के दौरान हुई घटना।मुफस्सिल थाना (Buxar Bihar)के नरबतपुर गांव में शाम के वक्त हुई।

Image
: आकाशीय बिजली ने ली युवक की जान मवेशी चराने के दौरान हुई घटना। Newsbihar18 -: आकाशीय बिजली गिरने से मंगलवार को युवक की मौत हो गई। यह दुखद हादसा मुफस्सिल थाना के नरबतपुर गांव में शाम के वक्त हुई। ग्रामीणों के अनुसार शाम तक जब मुकेश कुमार राम, पुत्र ओमप्रकाश राम घर वापस नहीं आया तो परिजन उसकी तलाश में गए। वह मवेशियों को लेकर चराने गया था। गांव के बधार में तलाश शुरू हुई। एक जगह वह घायल अवस्था में पाया गया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया। मुकेश के परिवार के आगे दुख का बादल पसर चुका है केवल 20 वर्ष की आयु में ही मुकेश अब इस दुनिया को छोड़ कर जा चुका है।

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Image
* भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण*   मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 16/06/ 2020 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बक्सर ने प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गेश सिंह के आवाहन पर पूरे बिहार प्रदेश में मास्क और सैनिटाइजर का जे वितरण कर रहा है उसी के तहत बक्सर युवा मोर्चा ने इस कार्यक्रम का आज बक्सर से शुरुआत किया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रिय रंजन चौबे ने किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 50000  मास्क और सेनिटाइजर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जो सभी मंडल स्तरों पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बक्सर भाजयुमो के प्रभारी श्री विक्की राय जी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। साथ ही बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री प्रदीप दुबे जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो संतोष रंजन राय जी ,बीपुल राय ओम जी यादव, रूपेश दुबे ,धीरज जायसवाल ,त्रिभुवन पाठक ,अक्षय ओझा, रिंकू मिश्रा, सत्येंद्र पांडे ,गोलू मिश्रा, विमलेश सिंह, दीपक कुमार, सिंह शेखर सिंह, करण सिंह ,अविनाश पांडे ,अमृत गुप्ता ,आयुष सिंह ,राशमणी कुमार तिवारी, धनंजय कुमार पांड...

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

Image
प्रखण्ड क्षेत्र के नरायणपुर पंचायत अंतर्गत नवयुवक क्रिकेट संग बगही ( Buxar , Bihar ) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया| मैच का उद्धाटन समाजसेवी प्रिंस सिंह और विशाल उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया| फाइनल मैच बड़कागांव बनाम नरायणपुर के बीच खेला गया जिसमें बड़कागांव ने 8 बिकेट से नरायणपुर को हरा टराफी 🏆 पर कब्जा किया| इस कार्यक्रम के आयोजन में सम्राट उपाध्याय, गोधन बाबा, मारकंडे उपाध्याय, गोलु उपाध्याय, अजीज अंसारी, मुना कुमार, छोटक अंसारी, अजय यादव, ओजीर  अंसारी, मीन्टु सिंह आदि लोग उपस्थित थे| बिज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:- 7277501509

चुनावी साल में सरकार के तरफ से तौफा राज्य सरकार सूबे के 10 जिलों की बदहाल सड़कों का कायाकल्प करने जा रही है Newsbihar18

Image
राज्य सरकार सूबे के  10 जिलों  की बदहाल सड़कों का कायाकल्प करने जा रही है. पथ निर्माण विभाग ने बिहार के 10 जिलों की  15 सड़कों  को चिन्हित किया है जिन्हें जल्द दुरुस्त किया जाएगा. इन सड़कों के मरम्मत पर  241 करोड़  खर्च होंगे। 241 करोड़ की राशि से जिन 10 जिलों की सड़कों और पुल-पुलियों के निर्माण और मरम्मत पर काम होगा उसमें  पटना, वैशाली, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, नालंदा, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, बक्सर और किशनगंज  शामिल हैं. पटना में पटना-गया रोड में स्टेट हाईवे-1 के इलाहीबाग से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-30 के श्रीकृष्ण नगर वाया डंपिंग यार्ड होते हुए फोर लेन का निर्माण होगा.  दरभंगा की 5 योजनाओं के लिए 57 करोड़  और  वैशाली की दो योजनाओं पर 33 करोड़ 19 लाख खर्च होगा. किशनगंज में माछी नदी पर पुल तक संपर्क पथ बनाने के मद में  7 करोड़ 29  लाख खर्च होगा. वैशाली में हाजीपुर के सुरेश चौक से मेहसी चौक होते हुए स्वराजपुर पथ पर  24 करोड़ 48 लाख  तो बेनीभगत चौक-चौहट्टा यूसूफपुर राजपुत नगर से पासवान चौक रोड...

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर सोनिया गांधी ने PM मोदी को चिट्ठी लिखकर कहीं ये 8 बड़ी बातें

Image
bihar18 1> जब प्रधानमंत्री देश के लोगों के आत्मनिर्भर होने की उम्मीद करते हैं तो ऐसे संकट के समय लोगों पर वित्तीय बोझ डालना उचित नहीं है. 2> मौजूदा कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई के दौरान भारत को स्वास्थ्य संबंधी, आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. 3> मुझे इस बात की पीड़ा है कि ऐसे मुश्किल समय में सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ाने का असंवेदनशील निर्णय लिया.' 4> ऐसे समय सरकार के इस फैसले का कोई औचित्य समझ नहीं आता जब देश के करोड़ों लोगों की नौकरियां चली गई हैं, उनके सामने जीविका का संकट खड़ा है, छोटे, मध्यम एवं बड़े कारोबार बंद हो रहे हैं  और किसानों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है. 5> पिछले कुछ दिनों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में करीब नौ फीसदी की कमी आई, लेकिन सरकार मुश्किल के समय लोगों को इसका लाभ देने के लिए कुछ नहीं कर रही है. 6> मैं आपसे आग्रह करती हूं कि बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाए और कच्चे तेल की कम कीमत का लाभ सीधे देश के नागरिकों को दिया जाए. 7> अगर आप लोगों...