(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18
पिछले चार माह से फरार चल रहे बीएसटी बस मालिक को कोरानसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । Newsbihar18 :- मंगलवार की शाम पिछले चार माह से फरार चल रहे बीएसटी बस मालिक को कोरानसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आश्चर्य इस बात का है कि फरार अभियुक्त को प्रशासन ने बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। पिछले जनवरी माह में डुमरा़ंव कोचिंग करने आ रही एक छात्रा के साथ बीएसटी बस के मालिक उदय सिंह ने कोरानसराय में दुव्यर्वहार और मारपीट की थी। छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने कोरानसराय थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसबीच बस मालिक के भाई की बक्सर में हत्या हो गयी थी। इस हत्या को छात्रा की घटना के साथ जोड़ा गया था। घटना के बाद अभियुक्त बस मालिक को प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया था। मंगलवार की शाम बस मालिक ने मुगांव डेरा पर होने की खबर पर कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय और एस.आई.गंगा दयाल ओझा के नेतृत्व में पुलिस ने बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी से बात...