Posts

Showing posts from May 20, 2020

Newsbihar18:- बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर करें चुनाव की तैयारी : जेपी नड्डा

Image
Newsbihar18:- बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर करें चुनाव की तैयारी : जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का टास्क सौंपा है। कहा कि पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कामों से जनता को अवगत कराएं। साथ ही राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी करें ताकि एनडीए अपार बहुमत से सरकार बना सकें। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्रियों में डॉ प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव व मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, रेणु देवी शामिल हुए। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भी अपनी बात रखी। भाजपा अध्यक्ष ने साफ कहा कि कोरोना वायरस से निबटने में केंद्र व राज्य

Newsbihar18:- शादी समारोह में शामिल होने के लिए अनुमंडल कार्यालय से अनुमति मिलेगी।

Image
Newsbihar18:- देनी होगी बारातियों और गाड़ी की सूची Newsbihar18:- शादी समारोह में शामिल होने के लिए अनुमंडल कार्यालय से अनुमति मिलेगी। आज यह जानकारी सदर एसडीओ केके उपाध्याय ने मीडिया को दी। उन्होंने बताया वर एवं वधू पक्ष के 25 से अधिक लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी। आवेदन करने वालों को बारातियों के नाम की सूची व वाहनों का नंबर देना होगा। जिनकी शादी हो रही है। उनकी उम्र कितनी है। इसका प्रमाणपत्र भी देय है। क्योंकि नाबालिग लोगों को शादी अपराध है। सदर अनुमंडल के लोग बक्सर एसडीओ एवं डुमरांव के लोग वहां के एसडीओ कार्यालय में आवेदन दे सकते हैं। कंटेनमेंट इलाके के लोगों को इसकी अनुमति नहीं मिलेगी। यह आवेदन ऑनलाइन नहीं लिखित कार्यालय में देना होगा।

Newsbihar18:- दानिश कनेरिया,पाकिस्तानी क्रिकेटर जिन्हें हिंदु होने के कारण पाकिस्तान में लगातार भेदभाव का शिकार होना पड़ा,

Image
Newsbihar18:- दानिश कनेरिया,पाकिस्तानी क्रिकेटर जिन्हें हिंदु होने के कारण पाकिस्तान में लगातार भेदभाव का शिकार होना पड़ा,और धर्म ना बदलने के कारण इनका क्रिकेट कैरियर भी खत्म हुआ,आज दानिश यूट्यूब में वीडियो बनाते है अपनी जीविका चलाने के लिए।दानिश खुलकर बोलते है कि उन्हें हिन्दू होने पर गर्व है,और यूट्यूब वीडियो के शुरुआत में "जय श्री राम"बोलते है, इसके उलट हमारे भारतीय क्रिकेटर्स को शायद ही अपनी संस्कृति का भान हो।हमे गर्व है दानिश कनेरिया जैसे लोगो पर जो इतने अत्याचार सहने के बावजूद भी अपनी संस्कृति को सहेजे हुए है।।।

Newsbihar18 :- आपके सहर का हर अपडेट के साथ

Image

छपरा में अधिकारियों ने एक क्‍वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में मजदूरों को चादर की बजाय कफन का कपड़ा सौंप दिया. इसके बाद सेंटर में हंगामा होने लगा.

Image
छपरा में अधिकारियों ने एक क्‍वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में मजदूरों को चादर की बजाय कफन का कपड़ा सौंप दिया. इसके बाद सेंटर में हंगामा होने लगा. Bihar18:- इसुआपुर प्रखंड के महुली चकहन हाई स्कूल स्थित क्‍वारंटाइन सेंटर की बदहाली छपरा. बिहार के बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को क्‍वारंटाइन सेंटर में सुविधा देने का दावा लाख कर लिया जाए लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण सरकार के तमाम दावे हवाई साबित हो रहे हैं. ऐसी ही एक अजीबोगरीब लापरवाही बिहार के छपरा में सामने आई जहां अधिकारियों ने एक क्‍वारंटाइन सेंटर (Quarantine Centre) में मजदूरों को चादर की बजाय कफन का कपड़ा सौंप दिया. इसके बाद सेंटर में हंगामा होने लगा. आभास होने पर मजदूरों ने कफन की बनी चादरों को फेंका इसके बाद मजदूरों ने कफन की बनी चादरों को बिस्तर से उतारकर स्कूल के गेट पर फेंक दिया और घर के बिछवान मंगा लिया जिससे सिस्टम पर सवाल उठाने लगे. एक मजदूर की माने तो वह बीते शुक्रवार को सुबह तकरीबन ढाई या तीन बजे क्‍वारंटाइन सेंटर पहुंचा और जैसे ही सबों को कफन वाली चादरें ओढे सोए अवस्था मे देखा