Newsbihar18:- बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर करें चुनाव की तैयारी : जेपी नड्डा
Newsbihar18:- बिहार की सभी विधानसभा सीटों पर करें चुनाव की तैयारी : जेपी नड्डा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटने का टास्क सौंपा है। कहा कि पार्टी के सभी नेता-कार्यकर्ता केंद्र व राज्य सरकार की ओर से किए जा रहे कामों से जनता को अवगत कराएं। साथ ही राज्य के सभी विधानसभा सीटों पर तैयारी करें ताकि एनडीए अपार बहुमत से सरकार बना सकें। बुधवार को भाजपा अध्यक्ष ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से बिहार भाजपा कोर कमेटी की बैठक की। इसमें पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, अश्विनी चौबे, राज्य के मंत्रियों में डॉ प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव व मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री डॉ सीपी ठाकुर, रेणु देवी शामिल हुए। लगभग तीन घंटे तक चली इस बैठक में कोर कमेटी के सभी सदस्यों ने भी अपनी बात रखी। भाजपा अध्यक्ष ने साफ कहा कि कोरोना वायरस से निबटने में केंद्र व राज्य...