Posts

Showing posts from July 29, 2020

कंटेन्मेंट जोन में आशा कार्यकर्ता फोन से करेंगीं नवजात की देखभाल बलिया (UP ) NEWSBIHAR18

Image
कंटेन्मेंट जोन में आशा कार्यकर्ता फोन से करेंगीं नवजात की देखभाल के लिए फॉलोअप परिवार कल्याण के महानिदेशक ने सभी सीएमओ को पत्र भेजकर दिए निर्देश   बलिया, 28 जुलाई 2020  कंटेन्मेंट जोन में निवास करने वाले नवजात शिशुओं का गृह आधारित नवजात देखभाल (एचबीएनसी) फॉलोअप आशा कार्यकर्ताओं द्वारा फोन के माध्यम से किया जायेगा। यह निर्देश परिवार कल्याण महानिदेशक डा. मिथलेश चतुर्वेदी ने बलिया सहित प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को पत्र भेजकर दिये हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ जितेंद्र पाल ने बताया कि पत्र में कहा गया है कि फोन के मध्यम से फॉलोअप में आशा स्वयं कम वजन वाले बच्चों या समय से पूर्व जन्मे बच्चों या सिक न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) से डिस्चार्ज हुए  बच्चों या घरेलू प्रसव को प्राथमिकता देते हुए सभी नवजात शिशुओं के परिवारों को परामर्श देंगी।  वह ही शिशु के स्वास्थ्य (खतरे के लक्षण) जैसे- सुस्ती बेहोशी, छूने पर ठंडा, गर्म, स्तनपान आदि के बारे में पूछेंगी। यदि प्रसव अस्पताल में हुआ है तो जन्म के समय बच्चे के वजन के बारे में भी पूछें...