भारतीय जन क्रान्ति दल के बक्सर सदर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे
बक्सर सदर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे ने पिछले एक साल से बक्सर के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है I मुख्यमंत्री ने श्रीमती गीता चौबे के द्वारा बक्सर के विकास के लिए दिए गए समस्त आवेदनों को जिलाधिकारी बक्सर को अग्रसारित किया हुआ है l कोई भी इस सच्चाई से अवगत हो सकता है l बक्सर के जिलाधिकारी से श्रीमती गीता चौबे द्वारा प्रेषित आवेदनों के सन्दर्भ में आईटीआई आवेदन डालकर सूचना प्राप्त कर सकता है l बक्सर सदर विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे बक्सर की बेटी हैं और बक्सर के विकास के प्रति सरकार और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से सम्वेदनशीलता से कार्य करने का बराबर अनुरोध किया है लेकिन जब सरकार और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को ढुलमुल रवैया को इन्होंने महसुस किया तो इस बार के विधानसभा चुनाव में बक्सर के समग्र विकास के लिए उतरने का फैसला लिया है l श्रीमती गीता चौबे ने बक्सर के विकास के लिए निम्नांकित मांग किया है और अपनी बात रखा है I 1 बक्सर में अब तक केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ है इ...