Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की
Newsbihar18:- / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की। स्कूल के डायरेक्टर इंजी.दीपक कुमार ने बताया कि विगत 14 फरवरी को सीबीएसई की कमिटी द्वारा स्कूल का इंस्पेक्शन किया गया था। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त हो जाने के बाद नवानगर और आसपास क्षेत्र के बच्चों को काफी सुविधाएं प्राप्त होगी। अब क्षेत्र के बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बच्चे यहा ही रहकर सेकेंडरी लेवल तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते है। मान्यता मिलने के बाद स्कूल प्रशासन व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की और एक दूसरे को शुभकामनाएं दिए। स्कूल की मान्यता संख्या 330891 है। स्कूल के academic incharge जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां आसाम ,दार्जिलिंग एवं केरला जैसे विभिन्न जगहों से प्रशिक्षित एवं कुशल शिक्षक हैं!