Posts

Showing posts from June 18, 2020

Newsbihar18-: तीन पुलिसकर्मी, दवा दुकानदार समेत 10 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित।डुमरांव(Buxar)

Image
Newsbihar18-: तीन पुलिसकर्मी, दवा दुकानदार समेत 10 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित। साथ ही हाथों की सफाई तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई की भी आवश्यकता जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का मतलब समाज में एक दूसरे से अनावश्यक मिलने जुलने से परहेज करना तथा मिलते समय उचित दूरी बनाए रखने की बात कही डॉक्टर भूपेंद्र नाथ ने। Newsbihar18: - कोरान सराय में मिले आधा दर्जन मामले, दखिनाव में संक्रमित मिला दवा दुकानदार - डुमरांव में पदस्थापित हैं संक्रमित पाए गए तीनों पुलिसकर्मी, संपर्कों की तलाश जारी कोरोना संक्रमण का प्रसार जिले में अब भी हो रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि लोग इस संक्रमण को हराकर ठीक भी हो रहे हैं। जिले में गुरुवार को जहां नौ लोगों ने कोरोना को हरा दिया वहीं, गुरुवार को ही 10 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, वे सभी डुमरांव अनुमंडल के ही निवासी हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में छह लोग कोरान सराय में होम क्वारंटाइन किए गए थे। साथ ही डुमरांव में पदस्थापित बीएमपी, बिहार पुलिस तथा एमपीटी...

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

Image
                  एक शाम शहीदों के नाम लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏शत शत नमन🙏🙏 भारतीय अटल सेना बक्सर आज शाम 5 बजे भारतीय अटल सेना बक्सर के द्वारा भगत सिंह पार्क में,लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिसमे पार्टी के अध्यक्ष -अरुण कुमार ठाकुर ,उपाध्यक्ष -साकेत राय, सचिव -संजय राय ,जिलामहामंत्री ( अमित कुमार त्रिपाठी,  मिंटू सिंह राजपूत ),रजनीश उपध्याय,पीयूष उपाध्याय,अभिषेक सिंह राजपूत,मुकेश पांडेय,अभिषेक आदि सदस्य मौजूद रहे।  भारतीय अटल सेना:- बक्सर के  माहा मंत्री अमित त्रिपाठी ने बताया कि       भारतीय अटल सेना द्वारा आज भारत- चीन सीमा विवाद में हुई चाइनीज सेना के झड़प में हमारे हिंदुस्तानी सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए, इसके प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करत...