Posts

Showing posts from August 19, 2020

एक बेटा अधिकारी, दूसरा नेता, पोती पीसीएस अफसर, मुक्तसर में मां ऐसे रहने को थी मजबूर Newsbihar18

Image
जेएनएन, श्री मुक्तसर साहिब। माता-पिता अपनी औलाद को बनाने के लिए न जाने कितने जतन करते हैं। हर माता-पिता की इच्छा होती है उनकी औलाद एक दिन समाज में उनका नाम रोशन करे। यह महिला इस मामले में तो भाग्यशाली रही कि उसकी औलाद ने समाज में अपना एक स्थान बनाया। एक बेटा सरकारी अफसर है तो दूसरा एक क्षेत्रीय पार्टी का बड़ा नेता। यही नहीं, उसकी पोती भी पीसीएस अफसर है, लेकिन उम्र के आखिरी पड़ाव में यह महिला सब कुछ होते हुए भी घर के बाहर जीवन गुजारने को मजबूर हो गई। तीन दिन पूर्व 82 वर्षीय महिला बूड़ा गुज्जर रोड पर मिट्टी के गारे से बनी दो-दो फुट की दीवारों के ऊपर प्लाई के टुकड़ों में पड़ी मिली थी। भीषण गर्मी में महिला यहां रहने को मजबूर थी। उसके शरीर पर पूरे कपड़े तक नहीं थे।किसी ने महिला को इस हाल में देखा तो इसकी सूचना समाज सेवी संस्था सालासर सेवा सोसायटी को दी, जिसने पुलिस की सहायता से उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसका चेकअप किया गया तो बुजुर्ग महिला के सिर में कीड़े पड़े हुए थे। महिला की हालत गंभीर थी। बेटे को जब यह पता चला तो वह पहुंचा और माता क...