Posts

Showing posts from June 27, 2020

बेगूसराय : 10 दिनों बाद नवविवाहिता ने कहा-मुझे सहेली से प्यार, उसी के साथ रहना है, पति तैयार Newsbihar18

Image
PATNA : बेगूसराय में अजब प्रेम की एक गजब कहानी तब सामने आई जब नवविवाहिता ने शादी के 10 दिनों बाद ही अपने पति के साथ रहने से यह कह कर इनकार कर दिया कि उसे अपने पति के साथ नहीं, बल्कि अपनी सहेली के साथ जीवन गुजारना है। इसके बाद नवविवाहिता की समलैंगिक सहेली को रांची से बुलाया गया तो दोनों ने कहा- हम साथ ही जिएंगे, साथ ही मरेंगे। नवविवाहिता ने कहा कि हम भले ही दोनों लड़की हैं, लेकिन मुझे अपनी सहेली में लड़का दिखता हैं। झारखंड के चतरा की रहने वाली पूजा कुमारी एवं सपना वर्मा दोनों एक ही मॉल में काम करती थी। दोनों लड़कियों ने आपस में प्रेम विवाह कर लिया। इसी बीच परिजनों के दबाव पर पूजा कुमारी की शादी बेगूसराय के पटेल चौक निवासी लड़के से कर दी गई। पूजा बताती है कि शादी के समय ही अंकित को अपने समलैंगिक संबंध के विषय में सारी बात बता दी थी। शादी के दस दिनों तक सब कुछ ठीक ठाक ही चला, पर बाद में पति ने जब आपत्ति की तो पूजा ने साथ रहने से साफ मना दिया। फिर उसने अपनी सहेली सपना को इस बात की सूचना दी। सपना बेगूसराय पहुंची और पूजा के साथ रहने की जिद करने लगी। विवाद बढ़ता देख परिजनों ने नगर...