Posts

Showing posts from July 6, 2020

अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुरानी कचहरी (BUXAR)में निबंधन कार्यालय के पास चला जे.सी.बी !

Image
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत पुरानी कचहरी में निबंधन कार्यालय के पास चला जे.सी.बी ! कल जिले के निबंधन कार्यालय के समीप प्रसाशन ने अतिक्रमण को लोगों के विरोध के बावजूद हटाया। हालांकि इस विषय मे काफी दिनों से प्रसाशन में चर्चा चल रही थी। इस अतिक्रमण का शिकार बने अवैध रूप से रहने वाले लोग और कुछ दुकानदार। इन्ही में से कुछ दुकानदारों का कहना था कि वे अनुमति ले वहां दुकान डाले हुए हैं और समयानुसार किराया भी अदा करते हैं।                                             कुछ स्थानीय लोगों ने इसे अच्छा कदम बताया तो कुछ ने इसपर सवाल उठाते हुए कहा कि अतिक्रमण हटाना काफी सराहनीय कदम है पर इसे कोरोना के काल और बरसात के बाद भी किया जा सकता था ।

शिक्षक बहाली पर पटना हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कहा-DLed पास युवक के साथ हो रहा अन्याय Newsbihar18

Image
PATNA : शिक्षक नियोजन में बिहार सरकार के आदेश पर पटना हाईकोर्ट की रोक, अभ्यर्थियों को मिलेगी बड़ी राहत : शिक्षक नियोजन के मामले में पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने प्राथमिक शिक्षक नियोजन के लिए सिर्फ दो वर्षीय डीएलएड पास प्रशिक्षित अभ्यार्थियों के मामले में विचार करने का राज्य सरकार के आदेश को भेदभाव वाला और असंवैधानिक बताया है। राज्य सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा पिछले 17 दिसंबर को जारी किए गए एक सरकारी आदेश के जरिए यह निर्णय लिया गया था कि सूबे के प्राथमिक स्कूलों (क्लास एक से पांच तक) के शिक्षक नियोजन में केवल दो वर्षीय डीएलएड पास प्रशिक्षित शिक्षकों की ही नियुक्ति की जाएगी और डीएलएड पास अभ्यार्थियों के अनुपलब्धता में ही स्नातक अभ्यार्थियों के नियोजन पर विचार किया जाएगा। पटना हाई कोर्ट ने राज्य सरकार के इस आदेश को प्रथम दृष्टया भेदभावपूर्ण बताते हुए इसे संविधान के अनुच्छेद -14 का उल्लंघन भी पाया। न्यायमूर्ति डॉ० अनिल कुमार उपाध्याय की एकलपीठ ने हेमन्त कुमार और अन्य अभ्यार्थियों की ओर से दायर रिट याचिका को पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार के उ

भारत के पराक्रम से पीछे हटा चीन, लद्दाख में 3 पोस्ट से लौटने लगे चीनी सैनिक

Image
गलवान पर भारत की बड़ी जीत हुई है. लद्दाख में चीन के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. गलवान से चीन के सैनिकों की गाड़ियां, बख्तरबंद गाड़ियां वापस जा रही हैं. चीन के सैनिक पीएलए पीपी 14 से टेंट हटाते दिखे. चीन के सैनिक गलवान, हॉटस्परिंग और गोगरा में वापस जाते दिखे. सूत्रों के मुताबिक, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि चीन के सैनिक कितने किमी तक पीछे हटे हैं. 3 पोस्ट से पीछे हटने लगे चीनी सैनिक  सूत्रों के मुताबिक, चीन के सैनिक तीन पोस्ट गलवान, हॉटस्परिंग, गोगरा से वापस जाते दिखे हैं. अगले 24 घंटे बहुत महत्वपूर्ण हैं. पिछले दो माह से दोनों देश के सेनाएं आमने-सामने हैं. भारत अभी चीन के सैनिकों के वापस जाने के मामले पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं. पैंगोंग पर अभी भी चीन के सैनिक जमे हैं. भारत का साफ कहना है कि चीनी सैनिकों को फिंगर 8 से पीछे जाना होगा. LAC पर भारत के अडिग रुख के आगे चीन झुक गया है. गलवान से चीन के सैनिकों ने पीछे हटना शुरू कर दिया है जिसका मतलब है गलवान में भारत की बड़ी जीत हुई है. LAC पर चीन की आर्मी पीपी 14 से टेंट हटाते दिखाई द