Posts

Showing posts from June 26, 2020

Tik Tok वीडियो बनाने वाले लड़के से दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, पति को छोड़कर घर से हुई फरार

Image
धमतरी. एक तरफ पूरा भारत चायनीज सामानों का बहिस्कार करने में जुटा है वहीं एक चायनीज मोबाइल एप टिकटॉक (TikTok) अभी भी लोकप्रिय बना हुआ है। मनोरंजन के लिए बना ये एप अब परिवार टूटने का कारण भी बनने लगा है। बेहद हैरान करने वाला मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले से सामने आया है। जिले की एक शादीशुदा महिला को टिकटॉक (TikTok) प्लेटफॉर्म पर युवक से प्यार हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दो बच्चों की मां अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर उस युवक के साथ भाग गई। परिवार वालों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस (Police) ने महिला को उत्तर प्रदेश से बरामद किया। दरअसल, शहर के बठेना वार्ड की रहने वाली 32 साल की महिला को टीक- टॉक वीडियो बनाने का बेहद शौक है। इसी प्लेटफार्म पर उसने उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोपालपुर में रहना वाले युवक आशु का वीडियो देखा। महिला युवक से इतनी प्रभावित हो गई दोनों फोन पर बातें करने लगे। फिर मैसेज का दौर शुरू हो गया। धीरे-धीरे बात चीत प्यार में तब्दील हो गई। फिर एक दिन अचानक महिला अपनी अपनी छोटी ब...

1967 में अटल जी ने क्या किया था ऐसा कि पूरा चीन हो गया था आगबबूला Newsbihar18

Image
चीन ने भारत पर ऐसा बेतुका आरोप लगाया था, जिस पर अटलजी ने 800 भेड़ों को ले जाकर चीनी दूतावास के सामने ऐसा प्रदर्शन किया कि चीन बौखला गया 1967 में चीन (China) ने भारत (India) पर भेड़ें और याक चुराने का एक बेतुका आरोप लगाया था. इस पर अटलजी (Atal Bihari Vajpayee) ने 800 भेड़ों को ले जाकर चीनी दूतावास के सामने ऐसा प्रदर्शन किया कि चीन बौखला गया. नई दिल्ली: भारत और चीन (Indo-china) के बीच सीमा विवाद फिर चरम पर है. 1962 के बाद से ये पहला मौका है जबकि दोनों देशों की सीमा पर इतना अधिक तनाव है. हालांकि बीच के सालों में एक बार ऐसी घटना भी हुई थी, जब दोनों देशों में हालात युद्ध जैसे बन गए थे. इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vahpayee) ने चीन का मजाक उड़ाने के अंदाज में एक ऐसा काम किया जिससे चीन नाराज हो गया. क्या हुआ था तब साल 1965 में सांसद रहे अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने अजीब विरोध प्रदर्शन से चीन को हैरत में डाल दिया था. साल 1967 में चीन ने भारत पर इल्जाम लगाया था कि भारतीय सैनिकों ने उसकी भेड़ें और याक को चुरा लिया था. ऐसे हालात थे तब भारत-चीन के बीच त...

बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें अब हमेशा के लिए होगी बंद Newsbihar18

Image
यह ट्रेनें हो सकती है रद्द 1. राजगीर- हावड़ा फास्ट पैसेंजर 2. कोलकाता- पटना एक्सप्रेस 3. सियालदह- आनंद विहार 4. सियालदह- वाराणसी एक्सप्रेस 5. हावड़ा श्रीगंगानगर उद्यान आभा 6. हावड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस अगर हम देखें तो यह कोई पहली बार नहीं होगा जब रेलवे इस तरह के फैसले लेगी। इससे पहले भी हर साल जुलाई में रेलवे ट्रेन के परिचालन को लेकर हर तरह का बदलाव करने का फैसला लेती आई है। वही यह कहना भी सही है कि यह रेलवे का आंतरिक मामला है और जब तक रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता की आधिकारिक रूप से ट्रेन रद्द हो जाएगी तो इस तरह के अनुमान लगाना गलत हो सकता है। बिहार में जुलाई महीना से ट्रेनों की स्थिति बदलती नजर आ रही है। यह खबर आई है कि पूर्व रेल की 17 जोड़ी यानी कि 34 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 1 जुलाई से हमेशा के लिए बंद हो सकता है। सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन ट्रेनों की सूची में कुछ ऐसी ट्रेन भी शामिल है जो पटना से होकर गुजरती है। फिलहाल रेलवे बोर्ड को जो प्रस्ताव भेजा गया है उससे तो यही प्रतीत होता है कि यह बात काफी हद तक सही है। फिर भी जब जुलाई को रेलवे अ...