Tik Tok वीडियो बनाने वाले लड़के से दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, पति को छोड़कर घर से हुई फरार
धमतरी. एक तरफ पूरा भारत चायनीज सामानों का बहिस्कार करने में जुटा है वहीं एक चायनीज मोबाइल एप टिकटॉक (TikTok) अभी भी लोकप्रिय बना हुआ है। मनोरंजन के लिए बना ये एप अब परिवार टूटने का कारण भी बनने लगा है। बेहद हैरान करने वाला मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले से सामने आया है। जिले की एक शादीशुदा महिला को टिकटॉक (TikTok) प्लेटफॉर्म पर युवक से प्यार हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दो बच्चों की मां अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर उस युवक के साथ भाग गई। परिवार वालों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस (Police) ने महिला को उत्तर प्रदेश से बरामद किया। दरअसल, शहर के बठेना वार्ड की रहने वाली 32 साल की महिला को टीक- टॉक वीडियो बनाने का बेहद शौक है। इसी प्लेटफार्म पर उसने उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोपालपुर में रहना वाले युवक आशु का वीडियो देखा। महिला युवक से इतनी प्रभावित हो गई दोनों फोन पर बातें करने लगे। फिर मैसेज का दौर शुरू हो गया। धीरे-धीरे बात चीत प्यार में तब्दील हो गई। फिर एक दिन अचानक महिला अपनी अपनी छोटी ब...