बिहार से गुजरने वाली ये ट्रेनें अब हमेशा के लिए होगी बंद Newsbihar18


यह ट्रेनें हो सकती है रद्द

1. राजगीर- हावड़ा फास्ट पैसेंजर

2. कोलकाता- पटना एक्सप्रेस

3. सियालदह- आनंद विहार

4. सियालदह- वाराणसी एक्सप्रेस

5. हावड़ा श्रीगंगानगर उद्यान आभा

6. हावड़ा- अमृतसर एक्सप्रेस

अगर हम देखें तो यह कोई पहली बार नहीं होगा जब रेलवे इस तरह के फैसले लेगी। इससे पहले भी हर साल जुलाई में रेलवे ट्रेन के परिचालन को लेकर हर तरह का बदलाव करने का फैसला लेती आई है।

वही यह कहना भी सही है कि यह रेलवे का आंतरिक मामला है और जब तक रेलवे बोर्ड से नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता की आधिकारिक रूप से ट्रेन रद्द हो जाएगी तो इस तरह के अनुमान लगाना गलत हो सकता है।

बिहार में जुलाई महीना से ट्रेनों की स्थिति बदलती नजर आ रही है। यह खबर आई है कि पूर्व रेल की 17 जोड़ी यानी कि 34 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन 1 जुलाई से हमेशा के लिए बंद हो सकता है।

सबसे चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन ट्रेनों की सूची में कुछ ऐसी ट्रेन भी शामिल है जो पटना से होकर गुजरती है। फिलहाल रेलवे बोर्ड को जो प्रस्ताव भेजा गया है उससे तो यही प्रतीत होता है कि यह बात काफी हद तक सही है। फिर भी जब जुलाई को रेलवे अपनी गाड़ियों की समय सारणी जारी करेगा अगर उसमें इन गाड़ियों के नाम हटा दिए गए तो स्पष्ट है कि इन गाड़ियों का परिचालन हमेशा के लिए बंद कर दिया जाएगा।

अब आप सोच रहे होंगे कि इस महामारी के बीच रेलवे कि ओर से आखिर इस तरह के कदम उठाने की पीछे वजह क्या है तो बताया गया है कि इन ट्रेनों का परिचालन बंद करने की वजह इनका ज्यादा ठहराव बताया जा रहा है। अब इससे तो साफ है कि जो ट्रेनें बिहार से होकर गुजरती थी उनके परिचालन को बंद करने पर बिहार के यात्रियों पर इसका असर जरूर पड़ेगा।

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता