रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18
आपको जानकारी दे दे कि रेलवे ने अभी सभी तरह की नौकरियों में भर्ती करने पर फिलहाल प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। उस उम्मीदवार के लिए यह बुरी खबर हो सकती हैं जो रेलवे की परीक्षा काफी मेहनत के बाद पास कर चुके थे और कुछ ही समय में उनकी जॉइनिंग होने वाली थी।
पर अपने बयान में रेलवे ने बताया है कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण रेलवे विभाग को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की ओर से जारी की गई एक सूचना में बताया गया है कि जिस तरह यह महामारी के कारण यातायात में कमी आई है जिस वजह से रेलवे को होने वाली कमाई में पिछले वर्ष के मुताबिक 58 फ़ीसदी तक का अधिक नुकसान देखा गया है। इसलिए अभी हर तरह के आवेदन पर रोक लगा दी गई है।
फिलहाल बहाली पर रोक
नए पद के लिए जिन भी लोगों की बहाली की जानी थी अब उस पर भी रोक लगा दी गई है, जहां रेलवे की ओर से बताया गया है कि बीते 2 सालों के दौरान सूचित किए गए पदों की समीक्षा की जानी चाहिए। अगर उन पर नियुक्तियां नहीं हुई है, तो उनकी समीक्षा कर भर्ती रोकी जा सकती है।
अभी फिलहाल जो माहौल चल रहा है उसमें रेलवे को पेंशन समेत जितने भी राजस्व से जुड़े खर्च है उसकी भरपाई खुद ही करनी होगी, क्योंकि लोगों ने इस महामारी के दौर में सफर करने से जितना परहेज किया है उससे कई ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ है। फिलहाल हर क्षेत्र में कटौती करके इस भार को कम करने का प्रयास रेलवे द्वारा किया जा रहा है।