रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

एक तो लोग पहले से कोरोनावायरस से परेशान है तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसा ऐलान किया गया है जो हर किसी को चौंका सकता है और हैरानी में डाल सकता है। यह हैरानी की बात खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो रेलवे का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने की लालसा रखते हैं।

आपको जानकारी दे दे कि रेलवे ने अभी सभी तरह की नौकरियों में भर्ती करने पर फिलहाल प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। उस उम्मीदवार के लिए यह बुरी खबर हो सकती हैं जो रेलवे की परीक्षा काफी मेहनत के बाद पास कर चुके थे और कुछ ही समय में उनकी जॉइनिंग होने वाली थी।

पर अपने बयान में रेलवे ने बताया है कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण रेलवे विभाग को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की ओर से जारी की गई एक सूचना में बताया गया है कि जिस तरह यह महामारी के कारण यातायात में कमी आई है जिस वजह से रेलवे को होने वाली कमाई में पिछले वर्ष के मुताबिक 58 फ़ीसदी तक का अधिक नुकसान देखा गया है। इसलिए अभी हर तरह के आवेदन पर रोक लगा दी गई है।


फिलहाल बहाली पर रोक

नए पद के लिए जिन भी लोगों की बहाली की जानी थी अब उस पर भी रोक लगा दी गई है, जहां रेलवे की ओर से बताया गया है कि बीते 2 सालों के दौरान सूचित किए गए पदों की समीक्षा की जानी चाहिए। अगर उन पर नियुक्तियां नहीं हुई है, तो उनकी समीक्षा कर भर्ती रोकी जा सकती है।

अभी फिलहाल जो माहौल चल रहा है उसमें रेलवे को पेंशन समेत जितने भी राजस्व से जुड़े खर्च है उसकी भरपाई खुद ही करनी होगी, क्योंकि लोगों ने इस महामारी के दौर में सफर करने से जितना परहेज किया है उससे कई ज्यादा नुकसान रेलवे को हुआ है। फिलहाल हर क्षेत्र में कटौती करके इस भार को कम करने का प्रयास रेलवे द्वारा किया जा रहा है।

Popular posts from this blog

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता