भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

                  एक शाम शहीदों के नाम

लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि
🙏🙏शत शत नमन🙏🙏
भारतीय अटल सेना बक्सर

आज शाम 5 बजे भारतीय अटल सेना बक्सर के द्वारा भगत सिंह पार्क में,लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
जिसमे पार्टी के अध्यक्ष -अरुण कुमार ठाकुर ,उपाध्यक्ष -साकेत राय, सचिव -संजय राय ,जिलामहामंत्री (अमित कुमार त्रिपाठी, मिंटू सिंह राजपूत),रजनीश उपध्याय,पीयूष उपाध्याय,अभिषेक सिंह राजपूत,मुकेश पांडेय,अभिषेक आदि सदस्य मौजूद रहे। 

भारतीय अटल सेना:- बक्सर के  माहा मंत्री अमित त्रिपाठी ने बताया कि 


    भारतीय अटल सेना द्वारा आज
भारत- चीन सीमा विवाद में हुई चाइनीज सेना के झड़प में हमारे हिंदुस्तानी सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए, इसके प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करते है, साथ ही सभी वीर शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है, भगवान इस समय उनके परिवार वालो को दुःख सहने की शक्ति दे।

आज सभी शाहिद वीर जवानों  के लिए बक्सर के        भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि सभा का आयोजन किया गया, और साथ ही मोमबत्ती जलाकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। 

बिज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:-7277501509

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता