Posts

Showing posts from June 21, 2020

Newsbihar18:- दहेज के लालच में ससुराल वालों ने गला दबा कर मार डाला ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए इसके निचे कुछ और नहीं रबि शंकर भारद्वाज

Image
  आम आदमी पार्टी बक्सर रबि शंकर भारद्वाज पटना में हुए ऐसी घृणित घटना को हम निंदा करते हैं आएं दिन बेटियों पर ऐसे अत्याचार पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है नितिश कुमार जी के नाक के नीचे ऐसी घटनाएं हो रही है और बिहार सरकार शुशाशन की सरकार कही जाने वाली बेफिक्र से सोई हुई है आप नेता ऐसे आएं दिन हों रहें घटनाओं की कड़ी निन्दा करते हैं। बेटियों पर ऐसे अत्याचार कब तक होते रहेंगे बेटियां कब तक आग में झूलसती रहेंगी,इन पर आएं दिन कब तक  पेट्रोल तो कभी एसिड से ऐसे #गुनाह करते रहेंगे  ऐसे करने वाले के घर क्या बेटीयां जन्म नहीं लेती  या उसकी मां एक महिला नहीं है क्यो नही सोचते कि मेरी मां भी एक स्त्री है और वह भी किसी की बेटी ससुराल से उम्मीद लगाए बैठे हरामखोरो अपने बाप से कहो कि मुझे ऊस लायक क्यो नही बना देते जो बार बार एक नारी पर अत्याचार करवाते हों क्या लिखूं  ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए इसके निचे कुछ और नहीं  मैं ईस घटना की कड़ी निन्दा करता हूं लड़की के ससूराल वाले को फांसी होनी चाहिए ऐसे लोग समाज में रहने योग्य नहीं है  ...

Newsbihar18:-गलवान विवाद: सेना को खुली छूट, खतरे में पड़ी जान तो अब कर सकते हैं फायरिंग

Image
चीनी सैनिकों के साथ झड़प में अगर भारतीय सैनिकों की जान भविष्य में खतरे में पड़े तो वे बेहिचक फायरिंग कर सकते हैं. केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि फील्ड कमांडर फायरिंग का आदेश ऐसी स्थिति में जारी कर सकते हैं. .  गलवान विवाद के बाद बदला नियम . फायरिंग कर सकेंगे सेना के जवान केंद्र सरकार ने संभावित खतरे की दशा में सेना को फायरिंग करने की अनुमति दे दी है. सरकार ने यह स्पष्ट कर दिया है कि एलएसी पर 20 जवानों की शहादत के बाद अगर जान का खतरा दिखे तो फील्ड कमांडर ऐसे रणनीतिक फैसले ले सकते हैं. दोनों देशों की ओर से तय किए गए प्रोटोकॉल के मुताबिक अब तक हथियारों का इस्तेमाल करना प्रतिबंधित था. सूत्रों का दावा है कि अगर सैनिकों की जान खतरे में है, अगर चीनी सेना द्वारा उनके सामने प्राणों का संकट पैदा होता है तो ऐसे प्रोटोकॉल को नहीं माना जाएगा. प्राण का संकट हो तो कर सकते हैं फायरिंग सरकारी सूत्रों के मुताबिक अगर आत्मरक्षा के लिए फायरिंग की एकमात्र विकल्प हो तो किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जाएगा. गलवान में 20 जवानों की शहादत के बाद देश में व...

Newsbihar18:- बिहार रेजिमेंट ने दिखाया रौद्र रूप, तोड़ डाली चीन के 18 सैनिकों की गर्दन

Image
Newsbihar18:- गलवान में अपने कमांडिंग ऑफिसर कर्नल बी संतोष बाबू के शहीद होने के बाद बिहार रेजिमेंट के जवानों का रौद्र रूप सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपने सीओ की शहादत से गुस्साये भारतीय सैनिकों ने एक-एक कर 18 चीनी सैनिकों की गर्दनें तोड़ दीं. एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि कम-से-कम 18 चीनी सैनिकों के गर्दनों की हड्डियां टूट चुकी थीं और सर झूल रहे थे. अपने कमांडर की वीरगति प्राप्त होने से गुस्साये भारतीय सैनिक इतने आक्रोशित हो गये कि सामने आने वाले हर चीनी सैनिक का वो हाल किया कि उनकी पहचान कर पाना भी संभव नहीं रहा. बिहार रेजिमेंट के जवानों का यह रौद्र रूप देखकर सैकड़ों की तादाद में मौजूद चीनी भागने लगे और घाटियों में जा छिपे, जिसके बाद भारतीय जवानों ने पीछा कर उन्हें पकड़-पकड़ कर मारा. इस दौरान भारतीय सैनिक चीन के अधिकार क्षेत्र में पहुंच गये थे. जिन्हें बाद में चीन ने वापस भेजा. गलवान पर चीन का दावा झूठा, भारत ने कहा- सभी निर्माण हमारी सीमा में भारत ने पूर्वी लद्दाख में गलवान घाटी पर संप्रभुता को लेकर चीन के दावे को खारिज किया है. साथ ही पड़ोसी देश से स्प...