Newsbihar18:- दहेज के लालच में ससुराल वालों ने गला दबा कर मार डाला ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए इसके निचे कुछ और नहीं रबि शंकर भारद्वाज
आम आदमी पार्टी बक्सर रबि शंकर भारद्वाज पटना में हुए ऐसी घृणित घटना को हम निंदा करते हैं आएं दिन बेटियों पर ऐसे अत्याचार पर अंकुश लगाना बहुत जरूरी है नितिश कुमार जी के नाक के नीचे ऐसी घटनाएं हो रही है और बिहार सरकार शुशाशन की सरकार कही जाने वाली बेफिक्र से सोई हुई है आप नेता ऐसे आएं दिन हों रहें घटनाओं की कड़ी निन्दा करते हैं। बेटियों पर ऐसे अत्याचार कब तक होते रहेंगे बेटियां कब तक आग में झूलसती रहेंगी,इन पर आएं दिन कब तक पेट्रोल तो कभी एसिड से ऐसे #गुनाह करते रहेंगे ऐसे करने वाले के घर क्या बेटीयां जन्म नहीं लेती या उसकी मां एक महिला नहीं है क्यो नही सोचते कि मेरी मां भी एक स्त्री है और वह भी किसी की बेटी ससुराल से उम्मीद लगाए बैठे हरामखोरो अपने बाप से कहो कि मुझे ऊस लायक क्यो नही बना देते जो बार बार एक नारी पर अत्याचार करवाते हों क्या लिखूं ऐसे लोगों को फांसी होनी चाहिए इसके निचे कुछ और नहीं मैं ईस घटना की कड़ी निन्दा करता हूं लड़की के ससूराल वाले को फांसी होनी चाहिए ऐसे लोग समाज में रहने योग्य नहीं है ...