रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि, बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू होगा और यह आंदोलन नीतीश कुमार सरकार को हटाने तक चलेगा गोपालगंज मामले पर आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने बिहार सरकार पर निशाना साधा है. रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा है कि, बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध का खेल चल रहा है. राज्य में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि, गोपालगंज में जेडीयू के नेता पुलिस प्रसाशन को खुली चुनौती दे रहे हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि, बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ बड़ा आंदोलन शुरू होगा और यह आंदोलन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सरकार को हटाने तक चलेगा. बता दें कि, बिहार में गोपालगंज तिहरे हत्याकांड में सियायत तेज हो गई है. इससे पहले बुधवार को बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने राज्यपाल से मुलाकात की थी. इस दौरान तेजस्वी यादव ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंप गोपालगंज हत्याकांड में सीबीआई (CBI) जांच की मांग की. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की नीतीश कुमार सरकार जेडीयू (JDU) विधायक पप्पू पांडेय को संरक्षण दे रह