Posts

Showing posts from August 25, 2020

अंत्योदय सेवा संस्थान रवि जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है।:- NewsBihar18

Image
रक्तदान को समस्त विश्व में सबसे बड़ा दान माना गया है क्योंकि रक्तदान ही है, जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन में खुशियों के ढ़ेरों रंग भी भरता है। यह सभी दानों में महत्वपूर्ण माना गया है। रक्तदान; रक्त की जरूरत कब किसे आ जाये यह कहा नही जा सकता है, आज एक प्रसव पीड़िता को एक यूनिट रक्त की आवश्यकता पड़ी, सूचना अंत्योदय सेवा संस्थान को प्राप्त होते ही उनके लिए रक्तदाता का इंतजाम किया गया, भाई रवि पांडेय जी के रूप में जो पेशे से एक शिक्षक है, वर्तमान में शहर के फाउंडेशन स्कूल में अपनी सेवा दे रहे है, शिक्षकों का काम ही है दान करना, दान करने के मामले में रवि जी अपने मरणोपरांत शरीर के अंगों को भी दान करने की प्रण ले रखे है,शिक्षा दान करते हुए आज जरूरत मंद महिला के लिए उन्होंने रक्तदान की। बहुत अच्छा लगा, जब समाज में ऐसे लोग आगे आते है, किसी असहाय के लिए एक दूत की तरह। अंत्योदय सेवा संस्थान रवि जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त करता है।