Newsbihar18:- लद्दाख में पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है, हर बिहारी को इसका गर्व : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुुरुआत की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करते हुए एक बार फिर लद्दाख में हुई चीनी सैनिकों के साथ झड़प की घटना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में हमारे वीरों ने जो बलिदान दिया है, ये पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है, हर बिहारी को इसका गर्व होता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन जिन सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं. मैं शहीदों के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश आपके साथ है. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योजना की शुरुआत करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल लोगों से कहा, आप श्रमेव जयते, श्रम की पूजा करने वाले लोग हैं, आपको काम चाहिए, रोजगार चाहिए. इस भावना को सर्वोपरि रखते हुए ही सरकार ने इस योजना को बनाया है, इस योजना को इतने कम समय में लागू किया है' सभी श्रमिकों, आप सभी के हुनर की मैपिंग की भी शुरुआत की गई है. गांव में ही आपके हुनर की पहचान की जाएगी, ताकि आपके कौशल के मुताबिक आपको काम मिल सके. आप जो काम करना जानते हैं, उस काम के लिए जरूरतमंद