Newsbihar18:- लद्दाख में पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है, हर बिहारी को इसका गर्व : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी



पीएम मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार योजना की शुुरुआत की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत करते हुए एक बार फिर लद्दाख में हुई चीनी सैनिकों के साथ झड़प की घटना का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि लद्दाख में हमारे वीरों ने जो बलिदान दिया है, ये पराक्रम बिहार रेजीमेंट का है, हर बिहारी को इसका गर्व होता है. पीएम मोदी ने कहा कि जिन  जिन सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है उन्हें मैं श्रद्धांजलि देता हूं.  मैं शहीदों के परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि देश आपके साथ है.  वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए योजना की शुरुआत करते हुए इस कार्यक्रम में शामिल लोगों से कहा,  आप श्रमेव जयते, श्रम की पूजा करने वाले लोग हैं, आपको काम चाहिए, रोजगार चाहिए.  इस भावना को सर्वोपरि रखते हुए ही सरकार ने इस योजना को बनाया है, इस योजना को इतने कम समय में लागू किया है' सभी श्रमिकों, आप सभी के हुनर की मैपिंग की भी शुरुआत की गई है. गांव में ही आपके हुनर की पहचान की जाएगी, ताकि आपके कौशल के मुताबिक आपको काम मिल सके. आप जो काम करना जानते हैं, उस काम के लिए जरूरतमंद खुद आपके पास पहुंच सकेगा'

पीएम मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से हुई थी.  इस योजना पर कुछ ही सप्ताह के भीतर करीब पौने 2 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए. इन तीन महीनों में 80 करोड़ गरीबों तक राशन-दाल पहुंचाने का काम हुआ है. पहले का समय तो आपको याद ही होगा. पैसा ऊपर से चलता तो था, आपके नाम से ही चलता था, लेकिन आप तक आता नहीं था.  अब ये सब बदल रहा है.  आपको सरकारी दुकान से अनाज की दिक्कत न हो इसके लिए 'एक देश एक राशन कार्ड योजना' भी शुरू की गई है. 


प्रधानमंत्री ने कहा कि  हमने किसानों से भेदभाव वालों नियमों को खत्म कर दिया है. अब किसान अपने राज्य के बाहर भी अपनी फसल बेच सकता है, और किसी भी बाज़ार में बेच सकता है. अब आप अपनी उपज का अच्छा दाम देने वाले व्यापारियों, कंपनियों से सीधे जुड़ सकते हैं, उन्हें सीधे अपनी फसल बेच सकते हैं.  आपके गांवों के पास, कस्बों और छोटे शहरों में स्थानीय उपज से अलग अलग उत्पाद बने, पैकिंग वाली चीजें बने, इसके लिए उद्योग समूह बनाए जाएंगे. इसका बहुत बड़ा लाभ किसानों को होने जा रहा है. बीते 6 सालों से लगातार चल रहे इन सभी प्रयासों का एक ही उद्देश्य है, हमारा गांव, हमारा गरीब अपने दम पर खड़ा हो, सशक्त हो.  हमारे किसी गरीब, मजदूर, किसान को किसी के सहारे की ज़रूरत ना पड़े


पीएम मोदी ने आगे कहा कि गरीब कल्याण रोज़गार अभियान से आपके इस आत्मसम्मान की सुरक्षा भी होगी, और आपके श्रम से आपके गाँव का विकास भी होगा आप काम पर निकलें, लेकिन मेरा ये अनुरोध है कि ज़रूरी सावधानी भी रखें. मास्क लगाने का, गमछा या चेहरे को कपड़े से ढकने का, स्वच्छता का, और दो गज़ की दूरी के नियम का पालन करना न भूलें.  आप सावधानी बरतेंगे तो आपका घर और गांव संक्रमण के खतरे से बचा रहेगा

बिज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:-7277501509 

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता