Newsbihar18:- प्रधानमंञी जी बडे आदोंलनो के लिए जनता को बाध्य न करें राजेश यादव
Newsbihar18 कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है !ये जनता की गाढी कमाई पर सरकार का डाका है ,जो खुलेआम लुटा जा रहा है ,सरकार खुले रास्ते इस लुट जैसे वारदात को अंजाम दे रही है ,आम जन जीवन मे इस्तेमाल होने वाले सभी यातायात के किराये भी विवश्ता वश बढ जाऐंगे ! याद होगा देश को की पिछली सरकार महंगाई के मुद्दे पर साफ हुई थी और यही प्रधानमंञी बडे-बडे रैलियां होर्डींग पोस्टर लगाकर जनता को मंहगाई का मुद्दा बता दिया पर आज सत्ता मे आने के बाद हर मोर्चे पर विफल रही ,वही सरकार जनता के दोहन का कार्य कर रही है ! कच्चे तेल प्रती बैरल के गिरे हुऐ रेट पर भी सरकार वैट और एक्साइज लगाकर पैसा उगाही कर रही है ! प्रधानमंञी जी को साफ शब्दो मे देश ये कहना चाहता है की प्रधानमंञी जी बडे आदोंलनो के लिए जनता को बाध्य न करें ,विपक्ष के इसारे एक बडे आदोंलन के चुनौती की औऱ इसारा कर रहे है राजेश यादव