Posts

Showing posts from June 3, 2020

Newsbihar18:- आप नेता ने कहा ऐसे लोग मानव के रूप में राक्छस होते हैं पुरे मानवता को शर्म शार कर दिया

Image
ऐसे लोग मानव के रूप में राक्छस होते हैं शरारती तत्वों ने गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया.घायल हथिनी ने जाते हुए भी किसी को चोट नहीं पहुंचाई. वो तीन दिन तक पानी में खड़ी रही। जबड़ों में गंभीर चोट,दांत भी टूट गए. अंत में हथिनी बच नहीं पाई। मानव के रूप में हम सभी शर्मिंदा हैं। सरकार जल्द से जल्द दोषियों को न्यायसंगत सजा दे ताकि भविष्य में ऐसे जघन्य अपराध को रोका जा सके। पुरे मानवता को शर्म शार कर दिया भला एक जानवर के साथ ऐसे घिनौना कार्य करके उसे क्या मिला जो इसने किया पुरी मानव जाति इससे आहत हैं एक बेजुबान जानवर को बम को फर का रूप देकर उसे ऐसा सजा दिया ऐसा कर के लोगों को क्या मिल जाता है

Newsbihar18:- दीपक वालिया ने कहा फौजी की पत्नी का जीवन ,जीवन नहीं एक तपस्या हे नहीं समजेंगी ऐकता_कपुर

Image
फौजी की पत्नी का जीवन ,जीवन नहीं एक तपस्या हे  और ये कपड़ो की तरह आशिक बदलनेवाली बॉलीवुड की हीरोइने नहीं समजेंगी ऐकता_कपुर .. और  कहा कड़ी से कड़ी कारवाई हो

NewsBihar18:- गर्भवती हथिनी को खिला दिया विस्फोटक भरा अनानास, 3 दिन तक पानी में खड़ी करती रही मौत का इंतजार

Image
(साभार:मोहन कृष्णन के फेसबुक पन्ने से) केरल के मलप्पुरम जिले में कुछ लोगों ने मिलकर एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया, जिससे उसके जबड़े बुरी तरह से फट गए और दांत टूट गए. Newsbihar18 मलप्पुरम. उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले से इंसानियत को शर्मसार करने और बेहद ही चौंकाने वाली एक घटना सामने आई है. यहां पर कुछ लोगों ने मिलकर एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया, जिससे उसकी ऐसी स्थिति हो गई कि वह मरने के लिए नदी में जा खड़ी हुई. यह मामला गुरुवार का है, जिसमें बुरी तरह से घायल हथिनी की बीते शनिवार को मौत हो गई. जानवर बहुत जल्द ही इंसानों पर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन ऐसे में इंसान उनके साथ क्या करते हैं. इस घटना ने जानवरों की सुरक्षा पर भी प्रश्नचिन्ह लगा दिया है. खाने की तलाश में आई थी शहर की तरफ दरअसल ये हथिनी खाने की तलाश में भटकते हुए 25 मई को जंगल से पास के गांव में आ गई थी. गर्भवती होने के कारण उसे अपने बच्चे के लिए खाने की जरूरत थी, उसी समय कुछ लोगों ने उसे अनानास खिला दिया. खाते ही उसके मुंह में विस्फोट हुआ, जिस कारण उसका जबड़ा बुरी तरह से फट गया और ...