सब्जी मंडी में अभी भी बाज नहीं आ रहे लोग Newsbihar18
सब्जी मंडी में अभी भी बाज नहीं आ रहे लोग लोगों को यह पूरी तरह से आश्वस्त कर दिया गया है कि किसी भी स्थान पर भीड़भाड़ लगाने से बचें, फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं, तो वही यह देखा जा रहा है कि राज्य में तेजी से कोरोनावायरस का संक्रमण बढ़ने के बाद अब प्रशासन के द्वारा सख्ती बरती जा रही हैं… पर इसका असर सब्जी मंडी पर नजर नहीं आ रहा है। इतनी कार्रवाई करने के बाद भी राजधानी की सब्जी मंडी में सुबह-शाम लोगों की भीड़ नजर आ रही हैं। इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं। लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि वह सब्जी नहीं बल्कि कोरोनावायरस को अपने घर ला रहे हैं। कई जगह पर सब्जी लगाने वाले दुकानदारों को हटाया जा रहा है तो वह वहां से दुकान हटाकर कहीं दूरी पर फिर से दुकान लगा ले रहे है। नाही सब्जी खरीदने वाले और नाही सब्जी बेचने वाले मास्क लगाते दिख रहे हैं। पूरी तरह से प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। लोगों को यह बता दिया गया है कि केवल सुबह और शाम निर्धारित समय में उन्हें सब्जी और फल के साथ जो भी जरूरी चीजें हैं वह खरीदने की अनुमति है