बलिया(UP) नगर पालिका की साफ़ सफाई की पोल बारिश आते ही खुलने लगती हैं :-Newsbihar18
- बलिया की सड़कों पर लबालब बारिश के पानी से बेहाल आमजन रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी स्थान- बलिया यूपी डेट - 19 /07/2020 - यूपी सरकार साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर के शख्त हैं। कि कहि गन्दा सड़को पर दिखाई न दें। लेकिन बलिया में बलिया नगर पालिका की साफ़ सफाई की पोल बारिश आते ही खुलने लगती हैं। जिसका नज़ारा बलिया नगर पालिका के मिड्ढी नगर का मामला हैं। जहाँ मिड्ढी चौराहा से लेकर काजीपुरा फाटक तक हर साल बारिश आने से और गंदे नाले की पानी से सड़को पर जल जमाव हो जाती हैं। जिससे इस सड़क मार्ग से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। और इतना ही नही बल्कि लोगो के घरों में बारिश का पानी और गंदे नाले का पानी भी घुस गया हैं। और बलिया नगर पालिका प्रशासन हमेशा दावा करती हैं कि नाला की साफ सफाई की जा रही हैं। वीओ - जी यह बलिया नगर पलिका हैं। और आप बलिया नगर पालिका के मिड्ढी मार्ग से आप काजीपुरा जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योकि इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर बारिश की पानी और नाले का गन्दा पानी होने से लबालब सड़क प...