बलिया(UP) नगर पालिका की साफ़ सफाई की पोल बारिश आते ही खुलने लगती हैं :-Newsbihar18

 - बलिया की सड़कों पर लबालब बारिश के पानी से बेहाल आमजन
रिपोर्ट- संजय कुमार तिवारी 
स्थान- बलिया यूपी
डेट - 19 /07/2020
 - यूपी सरकार साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर के शख्त हैं। कि कहि गन्दा सड़को पर दिखाई न दें। लेकिन बलिया में बलिया नगर पालिका की साफ़ सफाई की पोल बारिश आते ही खुलने लगती हैं। जिसका नज़ारा बलिया नगर पालिका के मिड्ढी नगर का मामला हैं। जहाँ मिड्ढी चौराहा से लेकर काजीपुरा फाटक तक हर साल बारिश आने से और गंदे नाले की पानी से
सड़को पर जल जमाव हो जाती हैं। जिससे इस सड़क मार्ग से आने जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। और इतना ही नही बल्कि लोगो के घरों में बारिश का पानी और गंदे नाले का पानी भी घुस गया हैं। और बलिया नगर पालिका प्रशासन हमेशा दावा करती हैं कि नाला की साफ सफाई की जा रही हैं।
वीओ - जी यह बलिया नगर पलिका हैं। और आप बलिया नगर पालिका के मिड्ढी मार्ग से आप काजीपुरा जा रहे हैं तो सावधान हो जाएं। क्योकि इस सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे हैं। इस सड़क पर बारिश की पानी और नाले का गन्दा पानी होने से लबालब सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गया हैं।आने जाने वाले लोगो को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं। दिक्कते इतनी होती हैं कि आप अगर गाड़ियों से जा रहे हैं। तो गाड़ियों के चक्के पानी में पूरी तरह डूब जा रहे हैं। चाहे मोटरसाइकिल हो या चार चक्का वाहन हो। पानी में आने के बाद आप डगमगाने लगते हैं।क्योंकि सड़को पर गड्ढे हैं और गंदे पानी में सड़क पर गड्ढा दिखाई नहीं देता। जिससे दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
वीओ - ज़रा गौर से देखिये इन सड़को के किनारे बने मकानों को देखिये। इन मकानों में बारिश की इतनी हुई हैं कि घरों में पानी ही पानी दिख रही हैं। पानी की
निकाश के लिए बलिया नगर पालिका ने अभीतक कोई व्यवस्था नही की। और नहीं कभी नालो की साफ सफाई कराई, अगर नालो की साफ सफाई हुई होती तो हर साल लोगो को बारिश की पानी से जलालत नही झेलनी पड़ती।सड़को पर राहगीरों को देखिये । 
वीओ - आप इन मुहल्ले वासियों की जुबानी सुनिये। की बारिश का जब भी मौषम आता हैं ।तो जलालत झेलनी पड़ती हैं।जून माह से लेकर फरवरी तक ऐसे सड़कों पर पानी लगा रहता है ।और घरों में पानी होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। जल निकाशी के लिए जिला प्रशासन कोई व्यवस्था नही करती हैं।
बाइट- एजाज अहमद ( मुहल्ला वासी मिड्ढी बलिया)
वीओ - ज़रा साहब की सुनिये यह ईओ बलिया नगर पालिका दिनेश विश्वकर्मा हैं।इस समय बलिया नगर पालिका पूरी तरह से मुस्तैद हैं।इधर भारी वर्षा हुई हैं 15 दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। हम लोगो का प्रयास यही है  की रेलवे के अंदर पास में लिये बात हो गई है। और तेजी से काम भी चल रहा हैं।लगभग आधा से अधिक काम भी हो चूका हैं। चार से पांच दिनों में काम कंप्लीट भी हो जायेगा।क्रॉस ड्रेन जो पूरी तरह से जाम रहता था। उसकी भी खुदाई कर सफाई किया गया हैं।
बाइट - दिनेश विश्वकर्मा ( ईओ बलिया नगर पालिका)

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता