Tik Tok वीडियो बनाने वाले लड़के से दो बच्चों की मां को हुआ प्यार, पति को छोड़कर घर से हुई फरार


धमतरी. एक तरफ पूरा भारत चायनीज सामानों का बहिस्कार करने में जुटा है वहीं एक चायनीज मोबाइल एप टिकटॉक (TikTok) अभी भी लोकप्रिय बना हुआ है। मनोरंजन के लिए बना ये एप अब परिवार टूटने का कारण भी बनने लगा है। बेहद हैरान करने वाला मामला छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के धमतरी जिले से सामने आया है।

जिले की एक शादीशुदा महिला को टिकटॉक (TikTok) प्लेटफॉर्म पर युवक से प्यार हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि दो बच्चों की मां अपना भरा पूरा परिवार छोड़कर उस युवक के साथ भाग गई। परिवार वालों ने महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में कराई थी। मामले में कार्रवाई करते हुए कोतवाली पुलिस (Police) ने महिला को उत्तर प्रदेश से बरामद किया।

दरअसल, शहर के बठेना वार्ड की रहने वाली 32 साल की महिला को टीक- टॉक वीडियो बनाने का बेहद शौक है। इसी प्लेटफार्म पर उसने उत्तर प्रदेश के कानपुर के गोपालपुर में रहना वाले युवक आशु का वीडियो देखा। महिला युवक से इतनी प्रभावित हो गई दोनों फोन पर बातें करने लगे। फिर मैसेज का दौर शुरू हो गया। धीरे-धीरे बात चीत प्यार में तब्दील हो गई। फिर एक दिन अचानक महिला अपनी अपनी छोटी बच्ची को लेकर पति के घर से भाग गई और सीधे अपने प्रेमी के पास कानपुर पहुंच गई।

परिवार लगा रहा महिला को खोजने में महिला के गायब होते ही परिवार में हड़कंप मच गया। घर वालों ने ने पहले अपनी बहू को अपने स्तर पर खोजने की कोशिश की लेकिन जब नहीं मिली तो मामला पुलिस तक पहुंचा। परिजनों ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की तफ्तीश में जुटी। पुलिस को महिला का लोकेशन तो मिला मगर मामला पेचीदा हो गया। महिला अपने पति और बच्चों को छोड़ने को तैयार नहीं थी लेकिन प्रेमी का साथ नहीं मिला। लिहाजा, महिला ने बच्ची को उसके पिता को दे दिया और अपने प्रेमी के साथ वापस चली गई।

पुलिस ने मामला किया क्लियर धमतरी टीआई भावेश गौतम ने बताया कि महिला की गुमशुदगी दर्ज की गई थी, जिसे उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से बरामद किया गया. पुलिस ने अपनी जांच में पाया कि महिला टिकटॉक वीडियो को देख के ही युवक से प्रभावित हुई थी और उसके पास चली गई थी। बाद में वो अपने प्रेमी के साथ एक बार लौटी, लेकिन एक बच्ची को छोड़ कर फिर उसी के साथ वापस लौट गई।

विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:-77277501509




Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता