एक बेटा अधिकारी, दूसरा नेता, पोती पीसीएस अफसर, मुक्तसर में मां ऐसे रहने को थी मजबूर Newsbihar18


जेएनएन, श्री मुक्तसर साहिब। माता-पिता अपनी औलाद को बनाने के लिए न जाने कितने जतन करते हैं। हर माता-पिता की इच्छा होती है उनकी औलाद एक दिन समाज में उनका नाम रोशन करे। यह महिला इस मामले में तो भाग्यशाली रही कि उसकी औलाद ने समाज में अपना एक स्थान बनाया। एक बेटा सरकारी अफसर है तो दूसरा एक क्षेत्रीय पार्टी का बड़ा नेता। यही नहीं, उसकी पोती भी पीसीएस अफसर है, लेकिन उम्र के आखिरी पड़ाव में यह महिला सब कुछ होते हुए भी घर के बाहर जीवन गुजारने को मजबूर हो गई।

तीन दिन पूर्व 82 वर्षीय महिला बूड़ा गुज्जर रोड पर मिट्टी के गारे से बनी दो-दो फुट की दीवारों के ऊपर प्लाई के टुकड़ों में पड़ी मिली थी। भीषण गर्मी में महिला यहां रहने को मजबूर थी। उसके शरीर पर पूरे कपड़े तक नहीं थे।किसी ने महिला को इस हाल में देखा तो इसकी सूचना समाज सेवी संस्था सालासर सेवा सोसायटी को दी, जिसने पुलिस की सहायता से उसे सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उसका चेकअप किया गया तो बुजुर्ग महिला के सिर में कीड़े पड़े हुए थे। महिला की हालत गंभीर थी। बेटे को जब यह पता चला तो वह पहुंचा और माता को फरीदकोट अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां महिला ने दम तोड़ दिया।

एएसआइ दिलबाग सिंह ने बताया कि छानबीन में पता चला है कि बुजुर्ग सोढियों का आरा कोटली रोड की रहने वाली थी। महिला बूड़ा गुज्जर रोड पर दो फीट की दीवारों पर प्लाई के टुकड़ों में रह रही थी। छानबीन में पता चला है कि महिला के दो पुत्र है जिनमें से एक नई बनी पार्टी में नेता है तथा दूसरा सरकारी अधिकारी है तथा पौत्री पीसीएस अधिकारी है।

बताया जा रहा है कि बच्चों ने महिला की देखभाल के लिए किसी को कहा था। वह हर माह देखभाल के लिए पैसे भी देते थे, लेकिन देखभाल करने वालों ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी और न ही बेटों व पोती ने कभी इसकी परवाह की, जिससे महिला की दुर्गति होती रही। मां हमेशा बच्चों की लंबी उम्र व कामयाबी के लिए मन्नत मांगती रही, लेकिन खुद जब वह इस हाल में पहुंच गई तो बच्चे उसे भूल गए। बताया जा रहा है कि जिला उपायुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं कि महिला इस हालत में कब से थी।

बेटा बोला- मां की देखभाल के लिए रखा था व्यक्ति

महिला के बेटे ने बताया कि उसने अपनी माता को संभालने के लिए किसी व्यक्ति को रखा हुआ था। जिसे वह चार हजार रुपये मासिक देते थे। उन्हें नहीं पता कि उनकी माता वहां कैसे पहुंच गई। बताया कि उनकी पत्नी बीमार है तथा बेटा छोटा होने के कारण वह माता को संभालने में असमर्थ था, इसलिए ऐसा किया। महिला के अफसर बेटे ने नेता भाई के बारे में बताने से इन्कार कर दिया।

महिला की मौत की जांच के आदेश दिए

वहीं, डीसी एमके अराविंद कुमार ने महिला की मौत के जांच के आदेश दिए हैंं। जिसकी जांच एसडीएम वीरपाल कौर को सौंपी गई है। एसडीएम वीरपाल कौर ने बताया कि वह मामले की जांच कर रही हैंं तथा जल्द ही वह इस मामले की जांच करके उसकी पूरी रिपोर्ट डीसी एमके अराविंद कुमार को सौंप देगी।

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता