Newsbihar18-: तीन पुलिसकर्मी, दवा दुकानदार समेत 10 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित।डुमरांव(Buxar)
Newsbihar18-: तीन पुलिसकर्मी, दवा दुकानदार समेत 10 लोग पाए गए कोरोना संक्रमित।
साथ ही हाथों की सफाई तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई की भी आवश्यकता जताई जा रही है। इसके अतिरिक्त सोशल तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग का मतलब समाज में एक दूसरे से अनावश्यक मिलने जुलने से परहेज करना तथा मिलते समय उचित दूरी बनाए रखने की बात कही डॉक्टर भूपेंद्र नाथ ने।
Newsbihar18: - कोरान सराय में मिले आधा दर्जन मामले, दखिनाव में संक्रमित मिला दवा दुकानदार
- डुमरांव में पदस्थापित हैं संक्रमित पाए गए तीनों पुलिसकर्मी, संपर्कों की तलाश जारी
कोरोना संक्रमण का प्रसार जिले में अब भी हो रहा है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि लोग इस संक्रमण को हराकर ठीक भी हो रहे हैं। जिले में गुरुवार को जहां नौ लोगों ने कोरोना को हरा दिया वहीं, गुरुवार को ही 10 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया है। बताया जा रहा है कि जिन लोगों को कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है, वे सभी डुमरांव अनुमंडल के ही निवासी हैं। संक्रमित पाए गए लोगों में छह लोग कोरान सराय में होम क्वारंटाइन किए गए थे। साथ ही डुमरांव में पदस्थापित बीएमपी, बिहार पुलिस तथा एमपीटीसी के 3 पुलिसकर्मी भी संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वहीं, एक व्यक्ति दवा दुकानदार है जो दखिनाव गाँव का है।
जिला प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक जिले में अभी कुल 35 कोरोना संक्रमण के मामले हैं। उधर प्रशासन बार-बार यह अपील कर रही है कि कोरोना संक्रमण के मामलों को कम करने के लिए लोगों को सतर्क रहना होगा। मास्क आदि पहनने की आदत को अपनी दिनचर्या में शामिल करना होगा। साथ ही हाथों की सफाई तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई की भी आवश्यकता है।
Newsbihar18