भारतीय जन क्रान्ति दल के बक्सर सदर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे


बक्सर सदर विधानसभा की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे ने पिछले एक साल से बक्सर के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री को पत्राचार किया है I मुख्यमंत्री ने श्रीमती गीता चौबे के द्वारा बक्सर के विकास के लिए दिए गए समस्त आवेदनों को जिलाधिकारी बक्सर को अग्रसारित किया हुआ है l कोई भी इस सच्चाई से अवगत हो सकता है l बक्सर के जिलाधिकारी से श्रीमती गीता चौबे द्वारा प्रेषित आवेदनों के सन्दर्भ में आईटीआई आवेदन डालकर सूचना प्राप्त कर सकता है l

बक्सर सदर विधानसभा चुनाव की प्रत्याशी श्रीमती गीता चौबे बक्सर की बेटी हैं और बक्सर के विकास के प्रति सरकार और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से सम्वेदनशीलता से कार्य करने का बराबर अनुरोध किया है लेकिन जब सरकार और निर्वाचित जन प्रतिनिधियों की उदासीनता को ढुलमुल रवैया को इन्होंने महसुस किया तो इस बार के विधानसभा चुनाव में बक्सर के समग्र विकास के लिए उतरने का फैसला लिया है l
श्रीमती गीता चौबे ने बक्सर के विकास के लिए निम्नांकित मांग किया है और अपनी बात रखा है I
1 बक्सर में अब तक केंद्रीय विद्यालय के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं हुआ है इसके लिए बिहार सरकार और वहाँ के सांसद और विधायक जिम्मेवार हैं l 
बक्सर की जनता इनलोगों को माफ नहीं करेगी l
2 भारत में सबसे गंदे शहर की श्रेणी में बक्सर भी शामिल है l नीतीश कुमार ने नालंदा छोड़कर बाकी किसी जिला के विकास पर ध्यान नहीं दिया है l 
3 बक्सर नगर पालिका क्षेत्र के सभी सरकारी ज़मीनों पर के अवैध अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए जनहित याचिका दायर करूँगी l ऐतिहासिक पौराणिक नगरी बक्सर को स्वक्ष सुंदर बनाने के लिए पटना उच्च न्यायालय में रिट याचिका दायर करूंगी l
4 बक्सर रेलवे-स्टेशन का नाम विश्वामित्र नगर करने की माँग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री पीयूष गोयल से करती हूँ
5 बक्सर विकास प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिए और इस ऐतिहासिक और पौराणिक महत्व के नगर का विश्वस्तरीय विकास होना चाहिए l
6 बक्सर को अपराध मुक्त शराब मुक्त नशा मुक्त बनाने के लिए सामाजिक जागरूकता अभियान के साथ ही साथ प्रशासनिक अधिकारियों को जवाबदेह बनाने की दिशा में काम करूंगी l
7 बक्सर गंगा नदी जमीन विवाद उत्तरप्रदेश शासन से मिलकर या फिर जरूरत पड़ने पर न्यायायिक हस्ताक्षेप से समाप्त करने का प्रयास करूंगी l
8 बक्सर विधानसभा अंतर्गत सभी किसानों के खेत में फसल की सिंचाई के लिए समुचित जल संसाधन विकास जल प्रबंधन नीति को लागू कर कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए काम करूंगी l
सादर
गीता चौबे
बक्सर सदर विधानसभा की प्रत्याशी
सह
बक्सर विकास प्राधिकरण के गठन के आंदोलनरत सामाजिक कार्यकर्ता l

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता