Newsbihar18:-दिल्ली में प्रवासी मज़दूरों पर Disinfectant का छिड़काव, नगर निगम ने माफी मांगकर कहा- गलती से हुआ

 Newsbihar18
दिल्ली में प्रवासी मज़दूरों पर Disinfectant का छिड़काव, नगर निगम ने माफी मांगकर कहा- गलती से हुआ

कोरोनावायरस महामारी के बीच दिल्ली में प्रवासी मजदूरों के साथ अमानवीय बर्ताव की घटना सामने आई है. साउथ  दिल्ली के एक स्कूल के बार कोरोनावायरस की जांच कराने के लिए इंतजार कर रहे प्रवासी मज़दूरों पर कीटाणुनाशक (Disinfectant) छिड़कने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) ने सफाई देते हुए कहा कि यह गलती से हुआ है क्योंकि कर्मचारी स्पै मशीन के प्रेशर को संभाल नहीं पाया. जिस वजह से केमिकल के छिड़काव की दिशा बदल गई. 

नगर निगम ने अपने बयान में कहा कि एसडीएमसी के अधिकारियों ने प्रवासी मज़दूरों से "माफी" मांगी है. दरअसल, सैकड़ों की संख्या में प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए श्रमिक ट्रेन में बैठने से पहले लाजपत नगर के एक स्कूल में स्क्रीनिंग कराने के लिए एकत्र हुए थे. 

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर हुआ. जिसके बाद दक्षिणी दिल्ली नगर निगम की जमकर आलोचना हुई. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि सैनटाइजेशन के काम में जुटा एक कर्मचारी कुछ लोगों पर कीटाणुनाशक का छिड़काव कर देता है. 

एसडीएमसी ने कहा, "यह स्कूल के रिहायशी कालोनी में है. इस क्षेत्र के लोगों की सड़कों और परिसरों में छिड़काव करने की मांग बहुत ज्यादा रहती है. जेट मशीन का प्रेशर काफी ज्यादा होने की वजह से कर्मचारी कुछ समय के लिए उसे नहीं संभाल पाया. कर्मचारियों को काम के दौरान ज्यादा सतर्क रहने का निर्देश पहले ही दिया जा चुका है. मौके पर मौजूद अधिकारियों ने आम लोगों से माफी मांगी है."

Popular posts from this blog

रेलवे में अब नहीं मिल पाएगी नौकरी, सरकार का अहम फैसला Newsbihar18

क्रिकेट संग बगही(Buxar , Bihar) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया BIHAR18

बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए तिवाय गाँव में

गुंडों के तरह पेस आती हैं बक्सर पुलिस :-नीरज कुमार यादव :-Newsbihar18

(Buxar, Bihar)बीएसटी बस मालिक गिरफ्तार, जानिए क्या कहा थानाध्यक्ष :-Newsbihar18

Newsbihar18 / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की

भारतीय अटल सेना द्वारा आज सभी शाहिद वीर जवानों के लिए बक्सर के भगत सिंह पार्क में श्रदांजलि दी गई NewsBihar18

भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया

Newsbihar18:- डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया

कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है AAP नेता