Newsbihar18:-यूपी-बिहार में बिजली गिरने से करीब 107 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख
इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख जताया है...
Newsbihar18
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में गुरुवार को आकाशीय बिजली (lightning strikes) गिरने से 107 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया है.
नई दिल्ली. मानसून (Monsoon) आने के साथ ही प्राकृतिक आपदाओं की भी शुरूआत हो गई है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और बिहार (Bihar) में गुरुवार को आकाशीय बिजली (lightning strikes) गिरने और आंधी तूफान ने भारी तबाही मचाई. दोनों राज्यों में आकाशीय बिजली गिरने से करीब 107 लोगों की मौत हो गई. इनमें बिहार के अलग-अलग जिलों में 83 और उत्तर प्रदेश में 24 लोगों जान गंवानी पड़ी. इस घटना को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर दुख जताया है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों के निधन का दुखद समाचार मिला. राज्य सरकारें तत्परता के साथ राहत कार्यों में जुटी हैं. इस आपदा में जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं.'
बिहार में 83 लोगों ने गंवाई जान
वहीं, मानसून बारिश के कारण गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत हो गई. इनमें कुशीनगर, फतेहपुर और उन्नाव में एक-एक, देवरिया में 9, बाराबंकी में 2, प्रयागराज में 6, अम्बेडकरनगर में 3, बलरामपुर में एक शख्स की मौत हो गई. रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र बसंतपुर गांव में अपने खेतों में काम कर रही 55 वर्षीय महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.