एक तो लोग पहले से कोरोनावायरस से परेशान है तो वहीं केंद्र सरकार की ओर से एक ऐसा ऐलान किया गया है जो हर किसी को चौंका सकता है और हैरानी में डाल सकता है। यह हैरानी की बात खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो रेलवे का सपना देखते हैं और उसे पूरा करने की लालसा रखते हैं। आपको जानकारी दे दे कि रेलवे ने अभी सभी तरह की नौकरियों में भर्ती करने पर फिलहाल प्रतिबंध लगाने का निर्णय किया है। उस उम्मीदवार के लिए यह बुरी खबर हो सकती हैं जो रेलवे की परीक्षा काफी मेहनत के बाद पास कर चुके थे और कुछ ही समय में उनकी जॉइनिंग होने वाली थी। पर अपने बयान में रेलवे ने बताया है कि कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी के कारण रेलवे विभाग को भी भारी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे की ओर से जारी की गई एक सूचना में बताया गया है कि जिस तरह यह महामारी के कारण यातायात में कमी आई है जिस वजह से रेलवे को होने वाली कमाई में पिछले वर्ष के मुताबिक 58 फ़ीसदी तक का अधिक नुकसान देखा गया है। इसलिए अभी हर तरह के आवेदन पर रोक लगा दी गई है। फिलहाल बहाली पर रोक नए पद के लिए जिन भी लोगों की बहाली की जानी थी अब उस पर भी रोक ल
प्रखण्ड क्षेत्र के नरायणपुर पंचायत अंतर्गत नवयुवक क्रिकेट संग बगही ( Buxar , Bihar ) के द्वारा नाइट क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया| मैच का उद्धाटन समाजसेवी प्रिंस सिंह और विशाल उपाध्याय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया गया| फाइनल मैच बड़कागांव बनाम नरायणपुर के बीच खेला गया जिसमें बड़कागांव ने 8 बिकेट से नरायणपुर को हरा टराफी 🏆 पर कब्जा किया| इस कार्यक्रम के आयोजन में सम्राट उपाध्याय, गोधन बाबा, मारकंडे उपाध्याय, गोलु उपाध्याय, अजीज अंसारी, मुना कुमार, छोटक अंसारी, अजय यादव, ओजीर अंसारी, मीन्टु सिंह आदि लोग उपस्थित थे| बिज्ञापन के लिए सम्पर्क करें:- 7277501509
28/08/2020 को तिवाय गाँव में क्रिकेट फाईनल मैच का आयोजन हुआ जिसमें बक्सर जिला के , बाहुबली पुर्व वार्ड पार्षद राजेश यादव जी ने फिता काटकर मैंच का उद्घाटन किए साथ में छोटू मिश्रा जी, धर्मेंन्द्र सिंह जी, मिथिलेश यादव जी, विजय यादव जी, जे पी यादव जी , लाल जी राम जी लालू यादव जी एवं अन्य साथी गण शामिल हुवे! मुना ठाकुर
नीरज कुमार यादव ने बताया कि।:- दिनांक 30/08/2020 को रात्री 12बजे मेरे यहाँ बिना वारंट के मुफसील थाना प्रभारी मुकेश कुमार द्वारा 20फोर्स लेकर आए मेरे घर मित्रलोक काँलोनी बक्सर पे मेरे घर पर मेरी माँ और दो बहनों को छोड़कर कोई भी पुरूष नही था बिना लेडीज पुलीस के मेरे घर में घुसकर माँ बहन को गाली देने लगे और बोले की निरज कहाँ है मैं किसी कार्य से बाहर गया हुआ था!
पिछले चार माह से फरार चल रहे बीएसटी बस मालिक को कोरानसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । Newsbihar18 :- मंगलवार की शाम पिछले चार माह से फरार चल रहे बीएसटी बस मालिक को कोरानसराय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आश्चर्य इस बात का है कि फरार अभियुक्त को प्रशासन ने बॉडीगार्ड भी उपलब्ध कराया गया था। पिछले जनवरी माह में डुमरा़ंव कोचिंग करने आ रही एक छात्रा के साथ बीएसटी बस के मालिक उदय सिंह ने कोरानसराय में दुव्यर्वहार और मारपीट की थी। छात्रा के साथ हुई घटना को लेकर पुलिस ने कोरानसराय थाने में पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसबीच बस मालिक के भाई की बक्सर में हत्या हो गयी थी। इस हत्या को छात्रा की घटना के साथ जोड़ा गया था। घटना के बाद अभियुक्त बस मालिक को प्रशासन ने सुरक्षा के लिए बॉडीगार्ड उपलब्ध करा दिया था। मंगलवार की शाम बस मालिक ने मुगांव डेरा पर होने की खबर पर कोरानसराय थानाध्यक्ष राजन मालवीय और एस.आई.गंगा दयाल ओझा के नेतृत्व में पुलिस ने बस मालिक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार को जेल भेज दिया गया। इस सम्बन्ध में जब थाना प्रभारी से बात किय
Newsbihar18:- / नावानगर :- प्रखण्ड अन्तर्गत स्थित बीपीएस हायर सेकेंडरी स्कूल को सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त होने पर स्कूल प्रशासन ने आज केक काटकर खुशी व्यक्त की। स्कूल के डायरेक्टर इंजी.दीपक कुमार ने बताया कि विगत 14 फरवरी को सीबीएसई की कमिटी द्वारा स्कूल का इंस्पेक्शन किया गया था। सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त हो जाने के बाद नवानगर और आसपास क्षेत्र के बच्चों को काफी सुविधाएं प्राप्त होगी। अब क्षेत्र के बच्चों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब बच्चे यहा ही रहकर सेकेंडरी लेवल तक की शिक्षा प्राप्त कर सकते है। मान्यता मिलने के बाद स्कूल प्रशासन व शिक्षकों ने खुशी व्यक्त की और एक दूसरे को शुभकामनाएं दिए। स्कूल की मान्यता संख्या 330891 है। स्कूल के academic incharge जयप्रकाश गुप्ता ने बताया कि हमारे यहां आसाम ,दार्जिलिंग एवं केरला जैसे विभिन्न जगहों से प्रशिक्षित एवं कुशल शिक्षक हैं!
एक शाम शहीदों के नाम लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🙏शत शत नमन🙏🙏 भारतीय अटल सेना बक्सर आज शाम 5 बजे भारतीय अटल सेना बक्सर के द्वारा भगत सिंह पार्क में,लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हुई मुठभेड़ में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी और जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। जिसमे पार्टी के अध्यक्ष -अरुण कुमार ठाकुर ,उपाध्यक्ष -साकेत राय, सचिव -संजय राय ,जिलामहामंत्री ( अमित कुमार त्रिपाठी, मिंटू सिंह राजपूत ),रजनीश उपध्याय,पीयूष उपाध्याय,अभिषेक सिंह राजपूत,मुकेश पांडेय,अभिषेक आदि सदस्य मौजूद रहे। भारतीय अटल सेना:- बक्सर के माहा मंत्री अमित त्रिपाठी ने बताया कि भारतीय अटल सेना द्वारा आज भारत- चीन सीमा विवाद में हुई चाइनीज सेना के झड़प में हमारे हिंदुस्तानी सैनिक वीरगति को प्राप्त हो गए, इसके प्रति हम गहरी संवेदना प्रकट करते है, साथ ही सभी वीर शहीद जवानों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते है, भग
* भाजयुमो बक्सर ने किया मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण* मीडिया प्रभारी गोलु मिश्रा ने बताया कि आज दिनांक 16/06/ 2020 को भारतीय जनता युवा मोर्चा बक्सर ने प्रदेश अध्यक्ष श्री दुर्गेश सिंह के आवाहन पर पूरे बिहार प्रदेश में मास्क और सैनिटाइजर का जे वितरण कर रहा है उसी के तहत बक्सर युवा मोर्चा ने इस कार्यक्रम का आज बक्सर से शुरुआत किया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रिय रंजन चौबे ने किया। उन्होंने बताया कि पूरे जिले में 50000 मास्क और सेनिटाइजर वितरण करने का लक्ष्य रखा गया है, जो सभी मंडल स्तरों पर किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बक्सर भाजयुमो के प्रभारी श्री विक्की राय जी मुख्य रूप से उपस्थित रहें। साथ ही बक्सर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी श्री प्रदीप दुबे जी,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो संतोष रंजन राय जी ,बीपुल राय ओम जी यादव, रूपेश दुबे ,धीरज जायसवाल ,त्रिभुवन पाठक ,अक्षय ओझा, रिंकू मिश्रा, सत्येंद्र पांडे ,गोलू मिश्रा, विमलेश सिंह, दीपक कुमार, सिंह शेखर सिंह, करण सिंह ,अविनाश पांडे ,अमृत गुप्ता ,आयुष सिंह ,राशमणी कुमार तिवारी, धनंजय कुमार पांडे, नितेश
पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया आज लालू यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित गरीब सम्मान दिवस पर डुमरांव विधानसभा वरिष्ठ राजद नेता श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा हजारों गरीबों को पगड़ी-माला,साड़ी से सम्मानित किया गया एवम् हजारों गरीबों को खाना खिलाया गया।।इस दौरान राजद जिला अध्यक्ष शेषनाथ सिंह जी, कोरान सराय पंचायत मुखिया सुमित गुप्ता जी,शंकर गुप्ता जी एवम् अन्य साथी गण उपस्थित रहें।।
कच्चे तेल के गिरे हुऐ रेट के बावजूद डीजल पेट्रोल के बढते भाव काफी चिंताजनक है !ये जनता की गाढी कमाई पर सरकार का डाका है ,जो खुलेआम लुटा जा रहा है ,सरकार खुले रास्ते इस लुट जैसे वारदात को अंजाम दे रही है ,आम जन जीवन मे इस्तेमाल होने वाले सभी यातायात के किराये भी विवश्ता वश बढ जाऐंगे ! याद होगा देश को की पिछली सरकार महंगाई के मुद्दे पर साफ हुई थी और यही प्रधानमंञी बडे-बडे रैलियां होर्डींग पोस्टर लगाकर जनता को मंहगाई का मुद्दा बता दिया पर आज सत्ता मे आने के बाद हर मोर्चे पर विफल रही ,वही सरकार जनता के दोहन का कार्य कर रही है ! कच्चे तेल प्रती बैरल के गिरे हुऐ रेट पर भी सरकार वैट और एक्साइज लगाकर पैसा उगाही कर रही है ! प्रधानमंञी जी को साफ शब्दो मे देश ये कहना चाहता है की प्रधानमंञी जी बडे आदोंलनो के लिए जनता को बाध्य न करें ,विपक्ष के इसारे एक बडे आदोंलन के चुनौती की औऱ इसारा कर रहे है ! आम आदमी पार्टी देश के हर कोने-कोने मे आने वाले समय मे खुलकर सडको पर विरोध करने के लिए उतरेगी! शुभम जयहिंद प्रवक्ता युवा बिहार प्रदे